
फर्जी जन्म प्रमाण पत्र, निर्वाचन कार्ड, आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का महराजगंज पुलिस ने किया पर्दाफाश
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :- साइबर क्राइम पुलिस टीम ने साइबर फ्रॉड के जरिए फर्जी जन्म प्रमाण पत्र ,निर्वाचन कार्ड,आधार कार्ड सहित अन्य साइबर क्राइम करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से भारी मात्रा में लैपटॉप ,प्रिंटर,बायोमेट्रिक क्लोन,आइरिश डिवाइस, वेबकैम, क्रेडिट कार्ड, पैन कार्ड सहित कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद किया है। पुलिस इन सभी अभियुक्तों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। जिले की साइबर थाने की टीम को सूचना मिल रही थी कि पुरंदरपुर एवं पनियरा क्षेत्र के कुछ युवक एक अन्य साथी की मदद से फर्जी वेबसाइट के जरिए साइबर क्राइम के मामले में सक्रिय हैं। इसी सूचना के आधार पर सर्विलांस टीम की मदद से पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है अपर पुलिस अधीक्षक में घटना का खुलासा करते हुए बताया कि फर्जी वेबसाइट के जरिए यह गिरोह साइबर क्राइम में जुटा हुआ था।इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है जबकि फरार चल रहे एक अन्य सदस्य की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें : Maharajganj News : अवैध खनन पर कार्रवाई करने पहुंचे नायब तहसीलदार पर माफियाओं का हमला, जेसीबी से कुचलने की कोशिश